Paise Kamane Ke Tarike ONLINE - YouTube Se
YouTube
Hello Friends आज हम जानेंगे की How To Earn Money Online. जिसमें से एक तरीका है YouTube. यूट्यूब में आप एक Quality Content Videos अपलोड करके आप Earning कर सकते हैं, यूट्यूब से कैसे कमाई होती है, यूट्यूब के किसने बनाया और YouTube Success Story के बारे में जानेंगे।
Is Website Par Bhi Jaye:- www.learngyan.in
यूट्यूब क्या है
आपको बताउू तो यूट्यूब एक Best Video Sharing Platform है साथ ही यह Googleके बाद दुनिया का सबसे बड़ा सर्च-इंजन है जो Alexa rank में नम्बर 2 में आता हैं। यूट्यूब एक Website है, इसका Android Application भी हैं।
आप इसके मदद से स्वयं के हुनर को दुनिया के सामने रख सकते हैं। कई सारी ऐसे चीजे होती हैं जिनकी हमें जानकारी नहीं होती हैं जिसे सिर्फ प्रेक्टीकल करके ही समझ सकते है वह यूट्यूब से जान सकते हैं।
यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए
तो अब सवाल यह आता है की How To Make Money From YouTube. आपने देखा होगा जब आप यूट्यूब पर विडीओज देखते हैं तो बीच में विज्ञापन आता हैं। इन्ही विज्ञापनो से एक YouTube Creator पैसे कमाता है।
अगर आपको यूट्यूब से पैसे कमाना है तो आपको सबसे पहले आप यूट्यूब में एक चैनल बनाना होगा आपको ऐ पता नहीं है की How To Make YouTube Channel तो आप यूट्यूब या गूगल पर खोज कर सीख सकते हैं।
पहले तो आप किस क्षेत्र में काम करना पसंद करते हैं वो चीज निश्चित कर लें और उसी नीच के अनुसार आप Videos बनाकर अपने चैनल में अपलोड करें। हाँ बात एक आपके पास एक कैमरा है तो ठीक है लेकिन नहीं है तो आप अपने स्मार्ट फोन की सहायता से भी बड़ीया विडीऔज बना सकते हैं।
YouTube Channel को ग्रो करने के लिए SEO, Channel Best सेटिंग आदि जिसे आप गूगल और यूट्यूब विडीओज देखकर सिख सकते हैं। जोश तथा धर्य के साथ आपको यहाँ पर काम करना होगा क्योंकि यहाँ Competition ज्यादा है पर आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है यहाँ आपको बस संघर्ष करना होगा।
यहाँ पर पैसे कमाने के लिए इस Platform में कुछ Policy और Terms & Conditions होते है तो इनमें से कुछ इंपोर्टेंट चीज आपको बता देता हूँ कोई कोपी राईट चीज का इस्तेमाल नहीं करना है और आपको अपने चैनल को Monetizationकरने के लिए आपके चैनल में 1000 सब्क्राइबर और 4000 घण्टा का दृश्य समय आपको पुरा कराना होगा तब आप तभी आप अपने चैनल को गूगल AdSenseके लिए ऐपलाई कर सकते हैं।
Google AdSense से ऐप्रूवल हो जाने पर आपके चैनल में विज्ञापन आने लगेगा और आप पैसे कमाएंगे।
यूट्यूब की कहानी / YouTube Biography IN HINDI
यूट्यूब बनाने का श्रेय PayPal के तीन इंप्लोईयरस को जाता है जिनका नाम था CHAD HURLEY, STEVE CHEN और JAWED KARIM तो युट्यूब की शुरू-वात कैसे हुई, इस पर दो बाते होती हैं। मीडिया की माने तो 2005 में युट्यूब का Idea आया था। दरशल स्टीव चेन के फ्लेट में डीनर पार्टी हुई थीव जिसका वीडिओ शूटींग किया गया था।
उस पार्टी में जावेद कारिम नहीं थे और वे डीनर पार्टी का मजा लेने के लिए उस पार्टी के वीडिओ देखना चाहते थे मगर स्टीव चेन पार्टी के वीडिओ कारिम के पास भेजने में समस्या हो रही थी क्योकि उस समय अधिक समय और अधिक साईज के वीडिओज को सेयर करने का कौन फ्लेफार्म नहीं था। इसलिए उन्होंने एक Video Sharing Site बनाने का सोचा।
लेकिन जावेद कारिम का कहना है की इसका काँसेप्ट 2004 में आया था जब मैं Janet Jackson की एक सौ का वीडिओ देखना चाहते थे जिसमें जेनेट जेक्सन का कपड़ा सरक गया था जिसे वे नहीं देख पा रहे थे क्योंकि कोई वीडिओ सेयरींग फ्लेटफार्म नहीं था।
बात कोई भी हो चलो आगे बड़ते हैं तो तीनों ने हॉट एंड नोट के साइट से इंस्पायर होकर युट्यूब साईट पर काम करना शुरू किया। 14 फरवरी 2005 को YouTubeका डोमेन रजिस्टर किया गया और इसमें पहला वीडिओ 23 अप्रैल 2005 को अपलोड किया गया जिस जावेद कारिम ने SAN DIFGO चिड़ीयाँ घर में शूट किया था और टाईटल ME AT THE ZOO रखा जो आज भी युट्यूब पर है।
![]() |
ME AT THE ZOO |
नवंबर 2005 और अप्रैल 2006 में युट्यूब पर पैसे लगाने वाले इनवेंस्टर मिल गये व 11.5 मिलियन डॉलर का इनवेस्ट किया। उस समय युट्यूब का हेड ऑफिस सेंट मटियो में एक रेस्टोरेंट के उूपर था। कुछ महीनों के बाद गूगल ने अनाउसमेंट किया की युट्यूब को वह अधिग्रहण करेगा और 13 नवंबर 2006 को अधिग्रहण किया।
गूगल ने मई 2007 में यूट्यूब प्रोग्राम पार्टनर को शुरू किया जिस हम AdSense कहते हैं। इसमें क्रियटर्स को उनके वीडिओ के विज्ञापनों के लिए उन्हें पैसे दिए जाते हैं। विज्ञापनों के पैसे को युट्यूब 55% क्रियटर्स को देता है और 45% स्वयं (खुद) रखता है। 31 मार्च 2010 को युट्यूब का यूजर फ्रेंडली बनाया गया।
इन्हें भी पढ़ें - Rango Ka Tyohar HOLI | होली Kyun Manate Hai
Paise Kamane Ke Tarike ONLINE - YouTube Se आशा करता हूँ की यह लेख आपको अच्छी लगी होगी और इस लेख में किसी प्रकार की मात्राओं की गलती पर क्षमा करें। अगर आपके पास कोई सुझाव है तो हमें नीचे Comment कर सकते है। ऐसे ही लेख और पढ़ाई से रेलेटिव पोईंट, Gk , और अन्य महत्त्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारे Site – www.learngyan.in पर फिर आइएगा। धन्यवाद!
No comments: